Ads Area

MP College Admission 2023-24

 

मध्य प्रदेश कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2023
MP Online College Admission Registration 2023

 

MP UG PG Admission 2023 – मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक (यूजी) कोर्स और स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश ने सभी चरणों के लिए ऑनलाइन सुविधाएँ मुहैया कराई है।

एमपी कॉलेज प्रवेश 2023 – 12th और स्नातक या ग्रेजुएशनपास आवेदक BA / B.Sc. / B.Com. / BBA / MA / M.Sc. / M.Com. / BCA आदि कई कोर्स में एडमिशन ले सकते है। ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जून 2023 है और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2023 है।

College Admission 2023 MP महत्वपूर्ण तथ्य
एमपी कॉलेज प्रवेश
विभागउच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश
वर्तमान साल2023-24
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन काउंसलिंग
आवेदक10+2 उत्तीर्ण छात्र/छात्राएँ
रजिस्ट्रेशन की आरम्भ तिथि 12 जून 2023
अंतिम तिथि13 जून 2023
आधिकारिक वेबसाइटepravesh.mponline.gov.in

MP College Admission Date 2023

 इस बार से एमपी के कॉलेजों के एडमिशन प्रॉसेस (MP College Admission Process Changed) में कई बदलाव किए जा रहे हैं। इसमें एक मुख्य बदलाव है कि, विद्यार्थी को सीट ऑल आउट होते ही तुरंत फीस जमा करनी होगी। पिछले सालों की तरह सीट को होल्ड करके नहीं रख सकते। यदि फीस जमा नहीं की तो राउंड से बाहर हो जाएंगे। इसके अलावा इस बार स्पोर्ट्स, आर्ट्स, एनसीसी, एनएसएस वगैरह के छात्रों के लिए सीटें बढ़ाई गई हैं।

 

कॉलेज के लेवल पर काउंसलिंग का पूरी तरह ऑनलाइन

अब कॉलेज लेवल पर काउंसलिंग (MP College Admissions Online Counselling) में शामिल होने के लिए छात्रों को कॉलेज नहीं जाना होगा। ये काम ऑनलाइन ही पूरा किया जाएगा। इस बार ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में एक चरण और तीन कॉलेज लेवल काउंसलिंग राउंड होंगे।

समस्या होने पर फोन पर जानकारी

छात्रों के डॉक्यूमेंट्स में कोई समस्या होने पर उन्हें फोन पर इस बारे में सूचना दी जाएगी. ये सूचना एसएमएस के माध्यम से भी दी जा सकती है। आवेदक को समय सीमा के अंदर ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स से वैरीफिकेशन कराना होगा। ट्रांसफर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि नहीं चाहिए होंगे।

MP College Admission 2023 योग्यता

UG (Under Graduate): विद्यार्थी 12th पास हो या सप्लिमेंट्री हो।

PG (Post Graduation): विद्यार्थी ग्रेजुएशन पास हो या अंतिम वर्ष के रिजल्ट का इंतजार कर रहा हो।

MP Government College list & Private College list

Click Here


एमपी कॉलेज एडमिशन पाने के चरण कौन-कौन से है ?
  • प्रवेश हेतु पंजीयन (Registration)
  • महाविद्यालय / पाठयक्रम का चयन (Choice Filling)
  • आवश्यक प्रमाण पत्रों को अपलोड करना (Documents Upload)
  • दस्तवेजों का सत्यापन (Documents Verification)
  • मेरिट एवं सीट आवंटन (Merit List & Seat Allotment)
  • आवंटन प्रकिया (Allotment Process)
  • शुल्क का भुगतान स्वयं/किओस्क द्वारा(Fees Payment)
  • प्रवेश शुल्क का भुगतान होने पर ही प्रवेश सुनिश्चित माना जायेगा।

 

Madhya Pradesh College Admission Online Form Fees
  • प्रथम चरण में पंजीयन हेतु रु : 100/-(समस्त छात्राओं के लिए नि:शुल्क)
  • CLC चरण में पंजीयन हेतु रु : 500/- (विलम्ब शुल्क सहित)
  • पोर्टल शुल्क रु 50/- (प्रत्येक चरण के केवल छात्रों द्वारा देय होगा)
  • पंजीयन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

एमपी कॉलेज एडमिशन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सों में प्रवेश के लिए एमपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन एमपी ऑनलाइन डाटा से किया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट्स सत्यापान केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं। हालांकि जिन छात्रों का डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन सत्यापन नहीं होगा। उन्हें या उनके अभिभावक को सत्यापन के लिए सत्यापन केंद्रों पर जाना होगा।


MP Online College Admission Registration Link

Apply Online For UG

Click Here

Apply Online For PG

Click Here

Check Eligibility

Click Here

Search College 

Click Here

Notification For MP College Admission Form

Click Here

Time Table 

Click Here

Post a Comment

0 Comments

Ads Area